Code of Conduct
आचार संहिता
- 1) मैं NRSP के प्रति पूरी तरह समर्पित रहूँगी और सत्संग के सभी नियमों का पालन करूँगी।
- 2) मैं सही उचित और सकरात्मक शब्दों का ही प्रयोग करूंगी।
- 3) मेरे संपर्क मे आने वाला हर व्यक्ति मेरा स्वयं का चुनाव है और मेरा शुभचिंतक है। इस नियम का मैं दृढता से पालन करूँगी।
- 4) मैं हर किसी के साथ अच्छा व सकारत्मक व्यवहार करूँगी। यदि किसी के व्यवहार से मैं हर्ट होती हूँ तो उनके भीतर के नारायण को साष्टांग प्रणाम करते हुए उनके सप्त सितारा जीवन के लिए राम राम 21 की 5 माला करूँगी।
- 5) अपने सभी संबंधों को सर्वोत्तम बनाने के लिए मैं हर रात सोने से पहले राम-राम 21 की 5 माला करूँगी।
- 6) मेरे परिवार के बाद मेरी संस्था मेरी प्राथमिकता है और उसके विकास के लिए मैं पूरी ईमानदारी से कार्य करूँगी।
Narayan Reiki © 2025. | Site Map | Terms & Conditions | Privacy Policy